Translate

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 जुलाई 2024

Bhagwan Jagannath Mahaprabhu Rath Yatra 07 07 2024

जगन्‍नाथ महाप्रभु की निकली रथयात्रा. हजारों की संख्‍या में श्रद्रधालुओं ने खींचा प्रभु के रथ को. विहंगम दृश्‍य, अलौकिक अनुभुति. (बेरमोऑनलाइन न्‍यूज) 07.07.2024 - बोकारो स्‍टील सिटी. बोकारो स्‍टील सिटी स्थित श्री जगन्‍नाथ मंदिर से, आज भगवान जगन्‍नाथ महाप्रभु की रथयात्रा, पूरे विधिविधान के साथ निकली, जो महात्‍मा गांधी रोड (हैप्‍पी स्‍ट्रीट) के रास्‍ते सेक्‍टर 1 स्थित श्री राम मंदिर तक गई. भगवान के रथ को रंग रोगन और फूलों से काफी खुबसूरती के साथ सजाया गया था. रथ पर भगवान जगन्‍नाथ महाप्रभु, अपने भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा संग विराजमान थे. रथ के साथ, हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम चल रहा था. क्‍या पुरुष, क्‍या महिलाएं, और क्‍या बच्‍चे. प्रभु के रथ को खींच कर उन्‍हें मौसी बाडी, अर्थात राम मंदिर तक ले जाने के लिए सभी रथ का रस्‍सा खींचने के लिए जोर अजमाईश करते दिखाई पड रहे थे. पूरी यात्रा के दौरान, सडक के दोनो तरफ भी श्रद्धालु काफी संख्‍या मे उपस्थित थे. रथ यात्रा के रास्‍ते में, जगह जगह पर, कई सामाजिक संस्‍थाओं द्वारा शर्बत की व्‍यवस्‍था की गई थी. जहां एक तरफ प्रशासन मौके पर मुस्‍तैद दिखा, तो वहीं दुसरी तरफ, किसी अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर, एम्‍बुलेन्‍स भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थी.

शनिवार, 22 जुलाई 2023

Awaz de ke hame tum bulao #duetkaraokewithmalevoice #karaokeforfemalesin...

Awaz de ke hame tum bula Duet karaoke with male voice Cover Singer : Raju Adya Original Singers : Lata Mangeshkar, Md Rafi Lyrics : Hasrat Jaipuri Music : Shankar Jaikishan Movie : Professor (1962) @BermoOnLine @singerrajuadya #bermoonline #duetkaraokewithmalevoice #karaokeforfemalesinger #singwithrajuadya #karaokesinger #cover #coversong #coversongs #coversinger

Lyrics
आवाज़ देके हमें तुम बुलाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओआवाज़ देके हमें तुम बुलाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
अभी तो मेरी ज़िन्दगी है परेशांकहीं मर के हो ख़ाक भी ना परेशांदीये की तरह से ना हमको जलाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
मैं साँसों के हर तार में छूप रहा हूँमैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओ
न होंगे अगर हम तो रोते रहोगेसदा दिल का दामन भिगोते रहोगेजो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओआवाज़ देके हमें तुम बुलाओमोहब्बत में इतना ना हमको सताओ 

बुधवार, 19 जुलाई 2023

पाकिस्‍तानी हिन्‍दुओंं की असली तसवीर आयी दुनिया के सामने The real picture of Pakistani Hindus came in front of the world

 पाकिस्‍तानी हिन्‍दुओंं की असली तसवीर आयी दुनिया के सामने

पाकिस्‍तान छोडने को मजबूर हो रहे हैं सिन्‍ध के हिन्‍दु

दोस्‍तों, मेरा दावा है कि जिसके अंदर भी इन्‍सानियत होगी, वो निश्‍चित रुप से रियल एन्‍टरटेनमेंट टीवी के इस वीडियो को देख और सुन कर अंदर से हिल जाएगा. पाकिस्‍तान में, खास कर, सिन्‍ध प्रान्‍त में रह रहें, अल्‍पसंख्यक हिन्‍दुओं की दुर्दशा की दास्‍तान सुना रहे हैं वहीं रह रहे दिविक कुमार. आइए पहले इस वीडियो को देख लें, उसके बाद बात करते हैं.
     
Video credit : Real Entertainment TV
दोस्‍तों, आप क्‍या कहेंगे इस वीडियो को देखने के बाद. पाकिस्‍तान में रह रहे एक हिन्‍दु ने अपना दर्द जिस तरीके से बयान किया है उसे देखने और सुनने के बाद उसकी पीडा का बडी ही आसानी से समझा जा सकता है कि उसने कितना दर्द झेला है पाकिस्‍तान मे रह कर.
हिन्‍दुस्‍तानी मुस्लिम और पाकिस्‍तानी‍ हिन्‍दुओं की जीवन शैली में जो फर्क है, पाकिस्‍तानी हिन्‍दु दिविक कुमार ने उसकी जो तस्‍वीर हमें दिखायी है, वो अच्‍छेे अच्‍छों को हिला कर रख देगी. इस वीडियो ने पाकिस्‍तानी सरकार और वहां के मेन स्‍ट्रीम मीडिया के उन खोखले दावों को दुनिया के सामने ला कर खडा कर दिया है जिसमें वो पाकिस्‍तानी अल्‍पसंख्‍यकों को, बगैर किसी भेद भाव के, समान अधिकार देने की बात करते हैं. पाकिस्‍तान के सिन्‍ध प्रान्‍त में हिन्‍दुओं को धार्मिक सुरक्षा और स्‍वतंत्रता नही है.

लाखों हिन्‍दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन, पाकिस्‍तान की नीतियों की वजह से उनका अलग अलग समय पर वहां से माइग्रेट होकर भारत सहित अन्‍य देशों में चले जाना, उनकी हत्‍या कर दिया जाना, इन सब मानवता विरोधी घटनाओं की जानकारी से भारत अनजान तो नही था, परन्‍तु कभी ऐसी घटनाओं का भारत के धरातल पर पुरजोर विरोध होते देखने को नही मिला.

जिन दिनों पाकिस्‍तान में ऐसी घटनाओं का जोर था, तत्‍कालीन भारत सरकार द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास कितना सफल रहा, इस बात की जानकरी इसी से मिल सकती है कि एक भारत के विभाजन के बाद से अभी तक, पाकिस्‍तान में हिन्‍दुओं की संख्‍या आसमान से उतरकर जमीन पर आ गई है, और जो थोडे बहुत बचे हुए है, उनमें से सिन्‍ध से वो पलायन करने पर मजबूर हैं. 23 पीढीयों से उस जमीन पर रह रहे लोगों को जब अपनी जमीन छोडने पर मजबूर होना पडता है तो उन पर क्‍या बीतती होगी, इसका अन्‍दाजा आप स्‍वयं लगा लें.

मैं भारत सरकार से यह निवेदन करुंगा कि अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर इस मामले को उठा कर, वैश्विक संस्‍थाओं द्वारा, पाकिस्‍तान के सिन्‍ध प्रान्‍त में सर्वे करवाया जाए और मामले की पुष्टि होने के बाद, पाकिस्‍तान पर अंतराष्‍ट्रीय दबाव बना कर वहां के अल्‍पसंख्‍यकों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का काम तुरन्‍त बंद किया जाए.

रियल एन्‍टरटेनमेंट के सोहैल भाई से यही कहुँगा कि आप अपना काम बडी ही खूबसूरती के साथ अंजाम दे रहे हैं और पाकिस्‍तान में मौजूद अन्‍य समस्‍याओं के साथ साथ इस महत्‍वपूर्ण समस्‍या को दुनिया के सामने लाने के लिए आपका दिली शुक्रिया.
इस पोस्‍ट में बस इतना ही.

अगर यह पोस्‍ट आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे  लाइक और शेयर करें, साथ ही अपने कमेंन्‍ट के माध्‍यम से अपनी प्रतिक्रिया भी जरुर लिखें. 
अगर आपने हमारे ब्‍लॉग  Bhaarat ReActs को अब तक फॉलो नही किया है तो  कृप्‍या इसे फॉलो कर लें ताकि आपको हमारे नये पोस्‍ट की जानकारी तुरंत मिल सके.   FOLLOW THIS BLOG 

धन्‍यवाद !  अगले पोस्‍ट में जल्‍द मिलेंगे. 
जय हिन्‍द, जय भारत, वन्‍दे मातरम्  🙏

राजू आद्य  

(आवश्‍यक सूचना - यह मूल लेख है और इसे कहीं से भी कॉपी नही किया गया है या बदलाव करके पोस्‍ट नही किया गया है. इस पोस्‍ट का किसी भी प्रकार से कहीं इस्‍तेमाल करना, आपराधिक मामले के अंतर्गत आएगा)


मंगलवार, 18 जुलाई 2023

Jaa ne jaan dhoodhta phir raha l #rajuadya #ytshort #youtubeshorts #shor...

Jaa ne jaan dhoodhta phir raha Duet karaoke with Male Voice Duet karaoke for female singer Male voice : Raju Adya

अगर आपको यह वीडियो अच्‍छा लगे तो कृप्‍या इसे शेयर करें, कमेंट करें और मेरे आने वाले वीडियो की जानकारी पाने के लिए इस ब्‍लॉग को फॉलो कर लें.


सहारा से पैसे वापस कैसे लें– पूरा तरीका Get your Money Back from Sahara....

सहारा से पैसे वापस कैसे लें– पूरा तरीका Get your Money Back from Sahara. How to apply. Full process  @BermoOnLine  #bermoonline #saharaindia #sahararefund #saharapayment #sahara

अगर आपको यह वीडियो अच्‍छा लगे तो कृप्‍या इसे शेयर करें, कमेंट करें और मेरे आने वाले वीडियो की जानकारी पाने के लिए इस ब्‍लॉग को फॉलो कर लें.

Humsafar mere humsafar - #rajuadya #ytshort #youtubeshorts #shorts #shor...

Humsafar mere humsafar Duet karaoke with Male Voice Duet karaoke for female singer Male voice : Raju Adya

अगर आपको यह वीडियो अच्‍छा लगे तो कृप्‍या इसे शेयर करें, कमेंट करें और मेरे आने वाले वीडियो की जानकारी पाने के लिए इस ब्‍लॉग को फॉलो कर लें.

Inteha ho gayi intezar ki - #rajuadya #ytshort #youtubeshorts #shorts #s...

Inteha ho gai intezar ki ... Duet karaoke with Male Voice Duet karaoke for female singer Male voice : Raju Adya

अगर आपको यह वीडियो अच्‍छा लगे तो कृप्‍या इसे शेयर करें, कमेंट करें और मेरे आने वाले वीडियो की जानकारी पाने के लिए इस ब्‍लॉग को फॉलो कर लें.

सहारा निवेशकों का पैसा वापस मिलना तय Sahara investors will now get all refund

दोस्‍तों, आज के इस वींडियो में मैं आपके लिए एक बहुत बडी ब्रेकिंग न्‍यूज लेकर आया हूँ. आज का यह वीडियो देश भर में करोडों लोगों के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी लेकर आया  है. करोडों लोगों में जीने की एक बहुत बडी उम्‍मीद लेकर आया है.

दोस्‍तों, देश भर स्थित सहारा समूह की सभी सहकारी समितियों के वास्‍तविक जमाकर्ताओं को अब उनका पैसा वापस मिलना तय हो गया है लेकिन कैसे, यह जानने के लिए इस वीडियो को आखिर तक पूरा देखें, क्‍योंकि इस वीडियों में आगे हम आपको बताएंगे, कि सहारा से अपना पैसा वापस पाने के लिए आपको क्‍या करना है.

दोस्‍तों, मुझे यह विश्‍वास है कि आज का यह वीडियो आपको जरुर अच्‍छा लगेगा, इसलिए कृप्‍या मेरे यूट्यूब चैनल Bermo on line  को सब्‍सक्राइब कर दें और साथ ही मेरे आने वाले वीडियो की जानकारी पाते रहने के लिए घंटी पर भी क्लिक कर दें.

तो आइए चलते हैं इस बडे खबर की तरफ.

दोस्‍तों, पिछले कई वर्षों में,  देश भर से करोडो लोगों ने अपनी जिन्‍दगी भर की कमाई को सहारा में जमा किया, पर आज की तारीख में उन सबों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. क्‍योंकि सहारा समूह उनका पैसा वापस करने में असमर्थ हो गया. अपना खुद का पैसा होते हुए भी देशभर के करोडों जमाकर्ता आज बहुत ही बुरी हालत में जिन्‍दगी बसर कर रहे हैं. उन सबको देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 17 जुलाई को बहुत बडी खुशखबरी दी है, जिससे करोडो भारतवासियों को अपना डूबा हुआ पैसा वापस मिलता दिखाई दे रहा है.

मालूम हो कि सहारा समूह की अलग अलग इकाईयों में देश की जनसंख्‍या के एक बहुत बडे भाग ने अपना पैसा जमा कराया था. करोडों मध्‍यमवर्गीय परिवारों के साथ साथ अत्‍यंत कमजोर आर्थिक वर्ग के परिवारों का भी करोडों रुपया सहारा में फंसा हुआ है और लोग इस पैसे के मिलने की उम्‍मीद लगभग खो चुके थे. ऐसे में भारत सरकार की आज की इस घोषणा ने देश भर में हलचल मचा दी है.

उल्लेखनीय है, कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की, वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए, सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर, भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने , 29 मार्च 2023 को एक आदेश दिया था। इसके तहत , माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने , सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए, "सहारा-सेबी रिफंड खाते" से , 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया था, और अब भारत सरकार के सहकारी समितियों के केन्‍द्रीय रजिस्‍ट्रार के माध्‍यम से इस पैसे का भुगतान, सहारा समूह के सभी वैध जमाकर्ताओं को किया जाएगा.

भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने अपने गठन के बाद से ही, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में, देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और सहकारी समितियों के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए अनेक पहल की है.
आइए अब जानते हैं कि आपको अपना पैसा कैसे मिलेगा.


सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रमाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए, एक 'ऑनलाइन पोर्टल' विकसित किया गया है।

इस वेबसाइट पोर्टल का उद्धाटन, देश के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों, अटल अक्षय उर्जा भवन, नई दिल्‍ली में 18 जुलाई को सुबह 11 बजे संपन्‍न होगा और साथ ही गृह मंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.

सहारा समूह के सभी जमाकर्ता अपना पैसा वापस लेने के लिए अपना आवेदन और भुगतान से संबंधित कागजात इस वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.

वेबसाइट पर सारे कागजात अपलोड करते ही, ये सारे कागजात सीधे भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के कार्यालय के सर्वर कम्‍प्‍यूटर में पहुंच जाएंगे, और इन कागजातों के जरिए, जमाकर्ताओं के सभी वैध दावों को जांच कर, सभी जमाकर्ताओं के बैंक खातों में उनकी देय राशि  का भुगतान करने का काम शुरु हो जाएगा.

तो मुझे विश्‍वास है दोस्‍तों , कि आज का यह वीडियो आपको जरुर  पसंद आया होगा.

इस खबर की सच्चाई को और करीब से जानने के लिए आप 18 जुलाई दिन 11 बजे सहकारिता मंत्रालय के  फेसबूक पेज या यूट्यूब चैनल पर जाएं जहां गृह मंत्री इस वेबसाइट का उदघाटन करेंगे.

इसी तरह के अगले किसी वीडियो में जल्‍द मिलेंगे.

त‍ब तक के लिए जय हिन्‍द, जय भारत, वन्‍दे मातरम, भारत माता की जय. 


रविवार, 21 मई 2023

Vat Savitri Puja सत्‍यवाद वट सावित्री व्रत - 19.05.2023

वट सावित्री पूजा व्रत बेरमो 19.05.2023 #prismlivestudio #vatsavitripuja #vatsavitrivrat #vatsavitripooja #bermo #bokaro #jharkhandnews #jharkhand #jharkhand_news ------ यह वीडियो यदि आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रुर कर दें और यदि आप इस चैनल में पोस्‍ट होने वाले नये वी‍डियो की जानकारी चाहते हैं तो सब्‍‍‍‍‍‍‍‍सक्राइब बटन, घंंटी और ALL पर क्लि्क कर देंं. -------------------------------- Facebook : https://www.facebook.com/BermoOnline/ Instagram : https://www.instagram.com/bermoonline/ WhatsApp : https://wa.me/+919934157516 WhatsApp Group Joining Link : https://chat.whatsapp.com/Cv0LmS0EmdLDqqGFODnVF3 -------------------------------- Online shopping with Flipkart : http://fkrt.it/mxFVkKNNNN Amazon : https://amzn.to/2F2Ctx2