पाकिस्तानी हिन्दुओंं की असली तसवीर आयी दुनिया के सामने
पाकिस्तान छोडने को मजबूर हो रहे हैं सिन्ध के हिन्दु
दोस्तों, मेरा दावा है कि जिसके अंदर भी इन्सानियत होगी, वो निश्चित रुप से रियल एन्टरटेनमेंट टीवी के इस वीडियो को देख और सुन कर अंदर से हिल जाएगा. पाकिस्तान में, खास कर, सिन्ध प्रान्त में रह रहें, अल्पसंख्यक हिन्दुओं की दुर्दशा की दास्तान सुना रहे हैं वहीं रह रहे दिविक कुमार. आइए पहले इस वीडियो को देख लें, उसके बाद बात करते हैं.
Video credit : Real Entertainment TV
दोस्तों, आप क्या कहेंगे इस वीडियो को देखने के बाद. पाकिस्तान में रह रहे एक हिन्दु ने अपना दर्द जिस तरीके से बयान किया है उसे देखने और सुनने के बाद उसकी पीडा का बडी ही आसानी से समझा जा सकता है कि उसने कितना दर्द झेला है पाकिस्तान मे रह कर.
हिन्दुस्तानी मुस्लिम और पाकिस्तानी हिन्दुओं की जीवन शैली में जो फर्क है, पाकिस्तानी हिन्दु दिविक कुमार ने उसकी जो तस्वीर हमें दिखायी है, वो अच्छेे अच्छों को हिला कर रख देगी. इस वीडियो ने पाकिस्तानी सरकार और वहां के मेन स्ट्रीम मीडिया के उन खोखले दावों को दुनिया के सामने ला कर खडा कर दिया है जिसमें वो पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों को, बगैर किसी भेद भाव के, समान अधिकार देने की बात करते हैं. पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त में हिन्दुओं को धार्मिक सुरक्षा और स्वतंत्रता नही है.
लाखों हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन, पाकिस्तान की नीतियों की वजह से उनका अलग अलग समय पर वहां से माइग्रेट होकर भारत सहित अन्य देशों में चले जाना, उनकी हत्या कर दिया जाना, इन सब मानवता विरोधी घटनाओं की जानकारी से भारत अनजान तो नही था, परन्तु कभी ऐसी घटनाओं का भारत के धरातल पर पुरजोर विरोध होते देखने को नही मिला.
जिन दिनों पाकिस्तान में ऐसी घटनाओं का जोर था, तत्कालीन भारत सरकार द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास कितना सफल रहा, इस बात की जानकरी इसी से मिल सकती है कि एक भारत के विभाजन के बाद से अभी तक, पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या आसमान से उतरकर जमीन पर आ गई है, और जो थोडे बहुत बचे हुए है, उनमें से सिन्ध से वो पलायन करने पर मजबूर हैं. 23 पीढीयों से उस जमीन पर रह रहे लोगों को जब अपनी जमीन छोडने पर मजबूर होना पडता है तो उन पर क्या बीतती होगी, इसका अन्दाजा आप स्वयं लगा लें.
मैं भारत सरकार से यह निवेदन करुंगा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मामले को उठा कर, वैश्विक संस्थाओं द्वारा, पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त में सर्वे करवाया जाए और मामले की पुष्टि होने के बाद, पाकिस्तान पर अंतराष्ट्रीय दबाव बना कर वहां के अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का काम तुरन्त बंद किया जाए.
रियल एन्टरटेनमेंट के सोहैल भाई से यही कहुँगा कि आप अपना काम बडी ही खूबसूरती के साथ अंजाम दे रहे हैं और पाकिस्तान में मौजूद अन्य समस्याओं के साथ साथ इस महत्वपूर्ण समस्या को दुनिया के सामने लाने के लिए आपका दिली शुक्रिया.
इस पोस्ट में बस इतना ही.
अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही अपने कमेंन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी जरुर लिखें.
अगर आपने हमारे ब्लॉग Bhaarat ReActs को अब तक फॉलो नही किया है तो कृप्या इसे फॉलो कर लें ताकि आपको हमारे नये पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके. FOLLOW THIS BLOG
धन्यवाद ! अगले पोस्ट में जल्द मिलेंगे.
जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम् 🙏
राजू आद्य
(आवश्यक सूचना - यह मूल लेख है और इसे कहीं से भी कॉपी नही किया गया है या बदलाव करके पोस्ट नही किया गया है. इस पोस्ट का किसी भी प्रकार से कहीं इस्तेमाल करना, आपराधिक मामले के अंतर्गत आएगा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें