दोस्तों, आज के इस वींडियो में मैं आपके लिए एक बहुत बडी ब्रेकिंग
न्यूज लेकर आया हूँ. आज का यह वीडियो देश
भर में करोडों लोगों के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी लेकर आया है. करोडों लोगों में जीने की एक बहुत बडी उम्मीद
लेकर आया है.
दोस्तों, देश भर स्थित सहारा समूह की सभी सहकारी समितियों के वास्तविक
जमाकर्ताओं को अब उनका पैसा वापस मिलना तय हो गया है लेकिन कैसे, यह जानने के लिए इस वीडियो को आखिर तक पूरा देखें, क्योंकि इस वीडियों में आगे हम आपको बताएंगे, कि सहारा से अपना पैसा वापस पाने के लिए आपको क्या करना
है.
दोस्तों, मुझे यह विश्वास है कि आज का यह वीडियो आपको जरुर अच्छा
लगेगा, इसलिए कृप्या मेरे
यूट्यूब चैनल Bermo on line को सब्सक्राइब कर दें और साथ ही मेरे आने वाले वीडियो
की जानकारी पाते रहने के लिए घंटी पर भी क्लिक कर दें.
तो आइए चलते हैं इस
बडे खबर की तरफ.
दोस्तों, पिछले कई वर्षों में, देश भर से करोडो
लोगों ने अपनी जिन्दगी भर की कमाई को सहारा में जमा किया, पर आज की तारीख में उन सबों की आर्थिक स्थिति बहुत ही
दयनीय है. क्योंकि सहारा समूह उनका पैसा वापस करने में असमर्थ हो गया. अपना खुद का
पैसा होते हुए भी देशभर के करोडों जमाकर्ता आज बहुत ही बुरी हालत में जिन्दगी बसर
कर रहे हैं. उन सबको देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 17 जुलाई को बहुत बडी खुशखबरी दी
है, जिससे करोडो भारतवासियों को अपना डूबा हुआ पैसा वापस मिलता
दिखाई दे रहा है.
मालूम हो कि सहारा
समूह की अलग अलग इकाईयों में देश की जनसंख्या के एक बहुत बडे भाग ने अपना पैसा जमा
कराया था. करोडों मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ साथ अत्यंत कमजोर आर्थिक वर्ग के परिवारों
का भी करोडों रुपया सहारा में फंसा हुआ है और लोग इस पैसे के मिलने की उम्मीद लगभग
खो चुके थे. ऐसे में भारत सरकार की आज की इस घोषणा ने देश भर में हलचल मचा दी है.
उल्लेखनीय है, कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के
जमाकर्ताओं की, वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के
समाधान के लिए, सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर, भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने , 29 मार्च 2023
को एक आदेश दिया था। इसके तहत , माननीय
सर्वोच्च न्यायालय ने , सहारा समूह की सहकारी समितियों के
वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए,
"सहारा-सेबी रिफंड खाते" से , 5000 करोड़ रुपये
सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित
किए जाने का आदेश दिया था, और अब भारत सरकार
के सहकारी समितियों के केन्द्रीय रजिस्ट्रार के माध्यम से इस पैसे का भुगतान, सहारा समूह के सभी वैध जमाकर्ताओं को किया जाएगा.
भारत सरकार के सहकारिता
मंत्रालय ने अपने गठन के बाद
से ही, प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के
नेतृत्व में, देश में सहकारी
आंदोलन को मजबूत करने और सहकारी समितियों के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए
अनेक पहल की है.
आइए अब जानते हैं कि आपको अपना पैसा कैसे मिलेगा.
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, और
स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रमाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे
प्रस्तुत करने के लिए, एक 'ऑनलाइन
पोर्टल' विकसित किया गया है।
इस वेबसाइट पोर्टल का उद्धाटन, देश के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों, अटल
अक्षय उर्जा भवन, नई दिल्ली में 18 जुलाई को सुबह 11 बजे संपन्न
होगा और साथ ही गृह मंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.
सहारा समूह के सभी जमाकर्ता अपना
पैसा वापस लेने के लिए अपना आवेदन और भुगतान से संबंधित कागजात इस वेबसाइट पर अपलोड
करेंगे.
वेबसाइट पर सारे कागजात अपलोड करते
ही, ये सारे कागजात सीधे भारत सरकार के सहकारिता
मंत्रालय के कार्यालय के सर्वर कम्प्यूटर में पहुंच जाएंगे, और इन कागजातों के जरिए, जमाकर्ताओं के सभी वैध दावों
को जांच कर, सभी जमाकर्ताओं के बैंक खातों में उनकी देय राशि का भुगतान करने का काम शुरु हो जाएगा.
तो मुझे विश्वास है दोस्तों , कि आज का यह वीडियो आपको जरुर पसंद आया होगा.
इस खबर की सच्चाई को और करीब से
जानने के लिए आप 18 जुलाई दिन 11 बजे सहकारिता मंत्रालय के फेसबूक पेज या यूट्यूब चैनल पर जाएं जहां गृह मंत्री
इस वेबसाइट का उदघाटन करेंगे.
इसी तरह के अगले किसी वीडियो में
जल्द मिलेंगे.
तब तक के लिए जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम, भारत माता की जय.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें